BSEB I.sc. PHYSICS MCQ MODEL PAPPER 2

By | January 4, 2022

1 विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है

(A) अनुप्रस्थ  (B) अनु धैर्य  (C) A और B  दोनों (D) यांत्रिक

ANS:-(A) अनुप्रस्थ

2 प्रकाश का वेग महत्तम होता है

(A) हवा में  (B) शीशा में  (C) पानी में  (D) निर्वात में

ANS:- (D) निर्वात में

3 विद्युत परिपथ किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है

(A) 0 (B) अनंत (C) धनात्मक (D) ऋणआत्मक

ANS:-(A) 0

4 व्हीटस्टोन ब्रिज का उपयोग होता है

(A) सिर्फ उच्च प्रतिरोध के मापन में  (B) सिर्फ अल्प प्रतिरोध के मापन में (C) उच्च एवं अल्प दोनों ही प्रतिरोध के मापन में  (D) विभवांतर को मापने में

ANS:-(C) उच्च एवं अल्प दोनों ही प्रतिरोध के मापन में

5 एक विद्युत परिपथ में विभवांतर मापा जाता है

(A)एंपियर में  (B)वोल्ट में (C) ओम में (D) व्हाट में

ANS:-(B)वोल्ट में

6 किरचॉफ्स का बिंदु मेंनियम पालन करता है

(A) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत  (B) आवेश संरक्षता का सिद्धांत (C) संवेग  संरक्षता का सिद्धांत (D) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धांत

ANS:-(B) आवेश संरक्षता का सिद्धांत

7  यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध एवं C संधारित की धारिता हो तो L/R एवं RC का विभिन्न सूत्र है

(A) M0LT-1, ML0T-1 (B) M0L0T, MLT0 (C)  M0L0T, 1 (D) M0L0T ,  M0L0T

ANS:-(D) M0L0T ,  M0L0T

8 समरूप देव समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है

(A) केवल विद्युत क्षेत्र (B) केवल चुंबकीय क्षेत्र (C) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं

ANS:-(C) विद्युत चुंबकीय क्षेत्र

9 लेंज का नियम पालन करता है

(A) बायो-सावर्त नियम का सिद्धांत 
(B) संवेग  संरक्षता का सिद्धांत 
(C) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत 
(D) आवेश संरक्षता का सिद्धांत
ANS:- (C) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत 
10 प्रेरकत्व L बहने वाली i धारा के कारण गतिज ऊर्जा होती हैं
(A) शुन्य (B) 1/2Li2  (C) 1/2iL2 (D) 1/2L2i2
ANS:- (B) 1/2Li2
11 तेजी से चलने वाली β-किरणें है
(A) फोटोन (B) प्रोटोन (C) इलेक्ट्रॉन (D) न्यूट्रॉन 
ANS:-(C) इलेक्ट्रॉन
12 धातु के बने किसी गोल को चुंबकीय क्षेत्र में दोलन कराने पर उसकी डोली नी गति होती है
(A) त्वरित (B)अवमंदित (C) एक समान (D) इनमें से कोई नहीं
ANS:-(B)अवमंदित
13 चुंबकीय प्रेरण की घटना के आविष्कारक थे
(A)लेंज (B) फैराडे (C) रूमकार्फ़ (D) फ्लेमिंग 
ANS:-(B) फैराडे
14 स्व-प्रेरकत्व का S.I मात्रक है
(A) कुलाम (B) वोल्ट (C) ओम (D) हेनरी
ANS:-(D) हेनरी
15 निम्नलिखित में से किस तरंग की तरंगधैर्य न्यूनतम होती है
(A) अवरक्त-किरणें (B) पराबैगनी किरणे (C) γ-किरणें (D) β-किरणे
ANS:-(C) γ-किरणें
16 क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है इसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कोण होता है
(A) 0° (B) 57° (C) 90° (D) 180°
ANS:-(C) 90°
17 वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब बनता है
(A)उत्तल दर्पण से (B) अवतल दर्पण से (C) समतल दर्पण से (D) इनमें से किस चीज में नहीं
ANS:-(B) अवतल दर्पण से 
18 1 amu बराबर होता है
(A) 1.6×10-27 kg (B) 1.6×1027 kg (C) 1.6×10-31 kg (D) 1.6×10-19  kg 
 ANS:-(A) 1.6×10-27 kg
19  एक उत्तल लेंस में वस्तु और उसके वास्तविक प्रतिबिंब के बीच की न्यूनतम दूरी होती है
(A) 4f से अधिक (B) 4f से कम (C) 2f के बराबर (D) 4f के बराबर
ANS:-(D) 4f के बराबर
20  20 सेंटीमीटर और-40 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले दोनों के सहयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता होगी
(A) +5 डायोप्टर (B) -5 डायोप्टर (C) +2.5 डायोप्टर (D)-2.5 डायोप्टर
ANS:-(C) +2.5 डायोप्टर 
21 सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है
(A) D+f (B) D+1/f (C) 1+D/f (D) -1
ANS:-(C) 1+D/f
22 एक व्यक्ति-2.5D क्षमता का चश्मा पहनता है नेत्र दोष तथा बिना चश्मे के व्यक्ति का दूर-बिंदु है
(A) दूरदृष्टि 40 सेंटीमीटर (B) निकट दृष्टि 40 सेंटीमीटर (C) अबिंदुकता 40 सेंटीमीटर (D) निकट दृष्टि 250 सेंटीमीटर
ANS:-(B) निकट दृष्टि 40 सेंटीमीटर
23 प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(A) व्यतिकरण को (B)परावर्तन को (C) ध्रुवन को (D) वर्ण विक्षेपण को
ANS:- (C) ध्रुवन को
24 निर्वात में 6000A0 तरंगधैर्य का एक वर्षीय प्रकाश 1.5 अपवर्तनांक वाले एक माध्यम में प्रवेश करता है इस माध्यम में
    इसका तरंग धैर्य होगा
(A) 4000A0  (B) 4500A0 (C) 6000A0  (D)  9000A0
ANS:- (B) 4500A0 
25  Z परमाणु क्रमांक वाले परमाणु की किसी दी गई कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा अनुक्रमानुपाती होती हैं
(A) Z (B) Z2 (C) Z-1 (D) Z-2
ANS:-  (D) Z-2
26  नाभिक की त्रिज्या कोटि होती है
 (A)10-14मीटर (B) 10-15मीटर (C) 10-16 मीटर (D) 10-18मीटर
ANS:-(A)10-14मीटर
27 रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग में जिस बल के कारण अल्फा कण प्रकीर्णत होती है वह बल है
(A) गुरुत्व बल (B) कुलाब बल (C) चुंबकीय बल(D) नाभिकीय बल 
ANS:-(B) कुलाम  बल

28 हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में जोगसर संक्रमण जब संक्रमण किसी उच्च कक्षा से दूसरी कक्षा में होता है तो प्राप्त होती है

(A) लामन श्रेणी  (B) बामर श्रेणी (C) पाश्चन श्रेणी (D) फुंड श्रेणी

ANS:-(B) बामर श्रेणी

29 निम्न में से कौन सी श्रेणी विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम की पराबैंगनी भाग में पाई जाती हैं

(A) लामन  (B) बामा  (C) पाश्चन  (D) ब्रेकिंट

ANS:-(A) लाईमन

30 OR गेट का बोलिए व्यंजक  हैं

(A)  A+B=Y  (B)  AB=Y  (C)  Ā=A   (D)  C=AB

ANS:-(A)  A+B=Y 

31  AND  गेट का बोलिए व्यंजक है

(A) A+B=Y   (B) A.B¯=Y  (C)  A.B=Y  (D)  A+B¯=Y

ANS:- (C)  A.B=Y

32  NORगेट का बोलिए व्यंजक है

(A) A.B  (B) A.B=Y (C) A+B=Y   (D) A+B¯=Y

ANS:- (D)

33 जमेंनियम तथा सिलिकॉन में बैंड अंतराल इलेक्ट्रॉन बोल्ट में कर्मस होता है 

(A) 0.7,1.1   (B) 1.1,0.7  (C) 1.1,0  (D) 0,1.1

ANS:-(A) 0.7,1.1

34 टीवी प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति-पारस का उपयोग होता है वह है

(A) 30-300Hz  (B) 30-300KHz (C) 30-300MHz (D)  30-300GHz

ANS:-(C) 30-300MHz

35 प्रकाशीय तंतु है

(A) संप्रेषण लाइन (B) तरंग निर्देशक (C) संप्रेषण एवं तरंग निर्देशक दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

ANS:- (C) संप्रेषण एवं तरंग निर्देशक दोनों

36 निम्नलिखित में से कौन आवेश रहित कौन है

(A)  α- कण (B) β- कण (C) प्रोटोन  (D) फोटोन

ANS:- (D) फोटोन

37 E0 का  S.I मात्रक है 

(A) Nm-1 (B) Fm-1 (C) CV-1   (D) F.m

ANS:-(B) Fm-1

38  अंतरिक्ष संचार में होता है

(A)  परावर्तन (B) अपवर्तन (C)  विवर्तन तथा व्यतिकरण  (D) सभी

ANS:-(D) सभी

39 विद्युत तीव्रता का बीमा है

(A) (MLT-2I-1) (B) (MLT-3I-1) (C) (ML2T-3I-2) (D) (ML2T2I2)

ANS:-(B) (MLT-3I-1)

40 गोश्त के नियमानुसार

 

41  आवेश के पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है

(A)  c/m  (b)  N/m (C)  c/volt  (D)  c-m

ANS:-(A)  c/m

42 5Ω  प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवांतर  7  बोल्ट है  20  मिनट तक धारा प्रवाहित होती है उत्पन ऊष्मा है

(A)  140 कैलोरी  (B) 280 कैलोरी (C) 700 कैलोरी (D) 2800 कैलोरी

ANS:- (D) 2800 कैलोरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *