BSEB ISc Physic MCQ Question & Ans 2022: Is Post me Hamne Bihar Boar Class 12th (Inter) Annual Exam 2022 ke Liye Physics Subject Ka MCQ Question Set Answer Ke Sath Taiyar Kiya Hai. Diye Gaye Question Answer Ki Madad Se Aap Sabhi Pariksha ki Taiyari Kar Sakte hai.
1 आवेश का विमा होता है:–
(A) AT(B) AT-1(C) A-1T (D) AT2
ANS:– (A) AT
2 कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड में लाल रंग का मान होता है
(A)0 (B)1 (C)2 (D)3
ANS:-(C)2
3 सेल का विद्युत वाहक बल मापा जाता है
(A) बोल्ट मीटर से (B) धारामापी द्वारा (C) गैल्वेनोमीटर द्वारा (D) विभवमापी द्वारा
ANS:-(D) विभवमापी द्वारा
4 आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है
(A) 0 (B) अति लघु(C) अति वृहद(D) अनंत
ANS:-(D) अनंत
5 शैथिल्स प्रदर्शित करते हैं
(A) प्रतिचुंबकीय पदार्थ (B) अनु चुंबकीय पदार्थ (C) चुंबकीय पदार्थ (D) इनमें से कोई नहीं
ANS:-(C) चुंबकीय पदार्थ
6 विद्युत चुंबकीय प्रेरण की घटना के आविष्कारक थे
(A) लेंज (B) फैराडे (C) रूमकार्फ़ (D) फ्लेमिंग
ANS:-(B) फैराडे
7 ट्रांसफार्मर एक युक्ति है
(A) ACको DC में बदलने के लिए
(B) DC को AC में बदलने के लिए
(C) DC वोल्टेज बढ़ाने या घटाने के लिए
(D)ACवोल्टेज घटाने बढ़ाने के लिए
ANS:-(D)ACवोल्टेज घटाने बढ़ाने के लिए
8 कोहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है
(A)पोलेरायड (B) अवरक्त (C) पराबैगनी (D) साधारण
ANS:- (B) अवरक्त
9 एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण मूड़ जाती है किरण के को कहा जाता है
(A) व्यतिकरण (B) वर्ण विक्षेपण (C) अपवर्तन (D) परावर्तन
ANS:-(C) अपवर्तन
10 नाभिको के मिलने से नए नाभिक बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहते हैं
(A) नाभिकीय संलयन (B) नाभिकीय विखंडन (C) श्रृंखला क्रिया (D) ततत्वांतरण
ANS:-(A) नाभिकीय संलयन
11 कुलंब बल है
.(A) केंद्रीय बल (B) विद्युत बल(C) A और B दोनों(D) इनमें से कोई नहीं
ANS:-(C) A और B दोनों
12 किलो वाट घंटा मात्रक है
(A) शक्ति का (B) उर्जा का (C) बल आघूर्ण का (D) इनमें से कोई नहीं
ANS:-(B) उर्जा का
13 स्वस्थ मनुष्य के शरीर का प्रतिरोध है
(A) 5000Ω (B) 10000Ω (C) 1000Ω (D) 10Ω
ANS:-(A) 5000Ω
14 10 एंपियर की धारा एक तार से 10 सेकंड का प्रवाहित होती है यदि तार का विभवांतर 15 वोल्ट है तो किया गया कार्य होगा
(A)1500J (B) 75J (C) 150J (D) 750J
ANS:-(A)1500J
15 टेस्ला इकाई होती है
(A) विद्युत फ्लक्स की (B) चुंबकीय फ्लक्स की (C) चुंबकीय क्षेत्र की (D) विद्युत क्षेत्र की
ANS:–(C) चुंबकीय क्षेत्र की
16 5Ω प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवान्तर 7 वोल्ट है 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती हैं उत्पन्न उष्मा है:
(A) 1400 कैलोरी (B) 280 कैलोरी (C)700 कैलोरी (D) 2800 कैलोरी
ANS:-(D) 2800 कैलोरी
17 लोहा होता है
(A) अनु चुंबकीय (B) प्रतिचुंबकीय (C) लोह चुंबकीय (D) अचुंबकीय
ANS:–(C) लोह चुंबकीय
18 किसी भी हम आप ही की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए
(A) इसका अनुप्रास क्षेत्र बढ़ाना चाहिए
(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए
(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
(D) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए
ANS:-(A) इसका अनुप्रास क्षेत्र बढ़ाना चाहिए
19 ताप बढ़ने के साथ और चालक का प्रतिरोध
(A) बढ़ता है (B) घटता है (C) कभी बढ़ता है कभी घटता है (D) अपरिवर्तित होता है
ANS:-(B) घटता है
20 विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर से सुनने विचारधारा की परवाह
(A) मुख्य परिपथ में नहीं होता है
(B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता है
(C) मुख्य और गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं होता
(D) विभांतर के तारों में नहीं होता
ANS:-(B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता है
21 विवर(होल) मोबाइल आवेश वाहक होता है
(A) कंडक्शन बैंड में(B) फोरबिडेन ऊर्जा अंतराल में(C) बैलेंस बैंड में(D) इनमें से कोई नहीं
ANS:-(B) फोरबिडेन ऊर्जा अंतराल में
22 ट्रांजिस्टर की धारा लाभ α परिभाषित होता है
(A)lc/lb द्वारा (B) lc/le द्वारा (C) lE द्वारा/lC (D) lB/lg द्वारा
ANS:-(B) lc/le द्वारा
23 वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं
(A) सौर सेल (B) शुष्क सेल (C) संचाक सेल (D) बटन सेल
ANS:-(A) सौर सेल
24 विद्युत चुंबकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
(A) B→ के समांतर (B) E→ के समांतर(C) B→ × E→ के समांतर (D) E→×B→ के समांतर
ANS:-(D) E→×B→ के समांतर
25 समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती हैं
(A) अनंत (B) शून्य (C) +5cm(D) -5cm
ANS:-(A) अनंत
26 तालाब की तली कुछ ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण है
(A) प्रकाश का व्यतिकरण (B) प्रकाश का परावर्तन (C) प्रकाश का अपवर्तन (D) प्रकाश का विवर्तन
ANS:-(C) प्रकाश का अपवर्तन
27 लेंस की क्षमता का एस आई मात्रक होता है
(A) जूल (B) डायोप्टर (C) कंडेला (D) वाट
ANS:-(B) डायोप्टर
28 एक उभयौत्तल लेंस के प्रत्येक तारीख की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है तो उसकी क्षमता क्या होगी
(A) 5D (B) 10D (C) 2.5D (D) 20D
ANS:-(A) 5D
29 एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12D है की आवर्धन क्षमता है
(A) 4 (B) 1200 (C) 3(D) 25
ANS:-(A) 4
30 विभिन्न दिशाओं में कॉर्निया की वक्रता में असमानता के कारण उत्पन्न दृष्टि दोष को कहते हैं
(A) निकट दृष्टि दोष (B) दूर दृष्टि दोष (C) जरा दृष्टि दोष (D) अबिंदुकता
ANS:-(D) अबिंदुकता
31 निकट दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है
(A) गोलिए बेलनाकार (B) उत्तल लेंस (C) अवतल लेंस (D) अवतलौत्तल
ANS:-(C) अवतल लेंस
32 निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है
(A) प्रकाश तरंग (B) X-किरणों (C) ध्वनि किरणों (D) अवरक्त किरणों
ANS:-(C) ध्वनि किरणों
33 जब प्रकाश की एक किरण सैलाब में प्रवेश करती है तो इसका तरंग धैर्य
(A) घटता है (B) बढ़ता है (C) अपरिवर्तित रहता है (D) आक्रे पूर्ण नहीं है3 प
ANS:-(A) घटता है
34 हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोड़ कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा-13.6eV है उसके दूसरे बोड़ कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी
(A) -3.4eV (B) -6.8eV (C) -27.2eV (D)+3.4eV
ANS:–(A) -3.4eV
35 हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती
(A) हमफ्रीस (B) फुड श्रेणी (C) ब्रैकेट श्रेणी (D) लाइमन श्रेणी
ANS:-(D) लाइमन श्रेणी
36 90Th230 एक परमाणु में रनों की संख्या है
(A) 90 (B) 140 (C) 230 (D) 320
ANS:-(B) 140
37 एक रेडियो एक्टिव नमूने की अर्ध आयु 10घंटे है इसकी औसत आयु होगी
(A) 14.4 घंटे (B) 7.2घंटे (C) 20घंटे (D) 6.93घंटे
ANS:-(A) 14.4 घंटे
38 n-P-n ट्रांजिस्टर की क्रिया में उत्सर्जक धारा Ie आधार धारा Ib तथ संग्राहक धारा Ic मैं संबंध है
(A) Ic = Ie-Ib (B) Ib =Ic + Ic (C) Ie =Ic -Ib (D) Ib= Ic= Ie
ANS:-(A) Ic = Ie-Ib
39 दी गई सारणी जिस गेट की है उसका नाम है
A | B | Y |
0 | 0 | 0 |
0 | 1 | 0 |
1 | 0 | 0 |
1 | 1 | 1 |
(A) NAND (B) AND (C) OR (D) NOR
ANS:-(B) AND
40 NAND गेट के लिए बोलिए व्यंजक है बोलिए
41 मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं
(A) विमाडुलन (B) प्रेषण (C) रिमोट रेसिंग (D) फैक्स
ANS:-(A) विमाडुलन
42 पृथ्वी के किसी स्थान पर एक टीवी प्रेशर टावर की ऊंचाई 245 मीटर है जितनी अधिकतम दूरी तक इस टावर का प्रसारण पहुंचेगा वह है
(A) 245 मीटर (B) 245 किलोमीटर (C) 56 किलोमीटर (D) 112 किलोमीटर
ANS:-(C) 56 किलोमीटर