
JP University JPU UG Part 2 Exam Form Apply Date 2023 Session 2020-23 जारी कर दिया गया है |. JP University अंतर्गत सभी कॉलेज के वैसे छात्र जो स्नातक (B.A., B.Sc., B.Com. Part-I) में Pass हैं व जो पार्ट-I में Parmoted अथवा Fail या पिछले सत्र में UG Par-II में Parmoted अथवा Fail हैं सभी को निर्धारित तिथि के बीच JPU UG Part-II Exam Form भरना है|.
JPU Graduation Part 2 Exam Form 2023 Session 2020-2023 जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जाएगा | परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नीचे Website Link व कैसे भरना है, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, परीक्षा शुल्क व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि सब कुछ स्पष्ट रूप से बताया गया है |.
JP University UG Part 2 Exam Form 2023
जय प्रकाश विश्वविद्यालय JPU Part 2 Exam Form 2020-23 ऑनलाइन भरा जाएगा |. विश्वविद्यालय सूचना के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 05 जून 2023 से 10 जून 2023 के बीच निर्धारित की गई है|. परीक्षा फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने पर परीक्षा फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा अतः यह जवाबदेही छात्रों की हैं कि परीक्षा फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें |.
सभी छात्र निर्धारित तिथि के बीच अपना परीक्षा फॉर्म भर ले तिथि समाप्त होने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं |. आगे अगर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि का विस्तार होता है तो इस पेज पर नीचे सबसे पहले अपडेट किया जाएगा|.
Overview-JPU Part-II Exam Form Apply 2023
विश्वविद्यालय का नाम | जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा |
पोस्ट का नाम | JPU Part-II Exam Form 2023 |
कोर्स का नाम | बीए, बीकॉम, बीएससी |
शैक्षणिक सत्र | 2020-2023 |
शुरू तिथि | 05-06-2023 |
अंतिम तिथि | 10-06-2023 |
विस्तारित तिथि | 11 to 14 June 2023 |
परीक्षा शुल्क | Hons-420/- Gen-395/- |
वेबसाइट | https://jpvadmission.org |
JPU Part 2 Exam Form 2020-23 भरने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- UG Part 1 Mark Sheet
- UG Part 1 admit card
- Registration Card
- Aadhar Card
- Passport Size Photo
JP University Part 2 Exam Form 2023 कैसे भरा जाएगा?
जय प्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट 2 का परीक्षा फॉर्म दो वेबसाइट पर भरा जाएगा | इस https://jpvadmission.org वेबसाइट पर केवल Regular सत्र 2020-23 वाले छात्र परीक्षा फॉर्म भरेंगे|. वही Website 2:-https://jpuresults.in/ पर Part-II Special Exam में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा फॉर्म भरेंगे |.
- Website https://jpvadmission.org पर जाए
- पेज नीचे Scroll करें
- BA BSc BCom Part-II Exam Form Apply 2020-23 पर क्लिक करें
- User Id व Password द्वारा लॉगिन करें.
- सभी स्टेप सावधानी पूर्वक पूरा करें
- अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें
- परीक्षा फॉर्म पेमेंट करने के बाद प्रिंट अवश्य लें
नोट:- परीक्षा फॉर्म भरने के बाद परीक्षा प्रपत्र का प्रिंट संबंधित कागजातों के साथ महाविद्यालय में जमा करना होगा|. परीक्षा प्रपत्र के साथ Recent Color Passport Size Photo व Part-I Mark Sheet, Admit Card, Registration Card, Aadhar Card, Admission Receipt, इत्यादि का छाया प्रति संलग्न करना होगा |.
Website | Visit Here |
UG Part-II Regula Form | Visit Here |
UG Part-II Special Exam Form | Visit Here |
JPU Part 2 Exam Date Sheet | Visit Here |
FAQ: JPU Part 2 Exam Form 2020-23?
Q1. JPU Part-II Exam Form कब से कब तक भरा जायेगा?
Ans: 05-06-2023 से 14-06-2023
Q2. JP University Part 2 Exam Form कैसे भरा जाएगा?
Ans: Online.
Q3. JPU Part 2 Exam Form Fee कितना है?
Ans: For Hons-420/-, For General-395/-
इस पोस्ट में JP University Part 2 Exam Form Apply Date, Fee & Process बताया गया है |. उम्मीद करते हैं दी गई जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी होगी |
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा (JPU, Chapra) से संबंधित आगे के लेटेस्ट अपडेट के साथ लिए लगातार संपर्क में रहें|. बाकी इस पेज पर दी गई जानकारी को लेकर आपका क्या राय है आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें बता सकते हैं |.