LNMU Part 3 Exam Date Sheet 2024 Download Link | Mithila University BA BSc BCom Part 3 Exam Program 2021-24

By | March 1, 2024

LNMU Part 3 Exam Date Sheet 2024 Session 2021-24:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट 3 परीक्षा प्रोग्राम (LNMU Part-III Exam Date Sheet 2021-24) ऑनलाइन जारी कर दी गई है |. वैसे छात्र जो इस वर्ष बीए बीकॉम बीएससी भाग-III की परीक्षा में शामिल होंगे वे यहां से परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र का नाम के बारे में जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं |.

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी परीक्षा संबंधी सूचना के अनुसार स्नातक पार्ट 3 की सैद्धांतिक परीक्षा 18 मार्च 2024 से शुरू हो रही है वही प्रैक्टिकल/ मौखिक परीक्षाएं .. से शुरू हो रही है जिसका कार्यक्रम नीचे देख सकते है |.

LNMU UG Part 3 Exam Date Sheet 2024

मिथिला विश्वविद्यालय के नोटिस के अनुसार पहले सैद्धांतिक परीक्षा (Theory Exam) होगी व सैद्धांतिक परीक्षा के उपरांत प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) का आयोजन किया जाएगा |  विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जैसे ही प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन को लेकर सूचना दी जाएगी आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले जानकारी देख पाएंगे |

Overview- LNMU Part 3 Exam 2021-24

विश्वविद्यालय नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
पोस्ट का नामLNMU Part 3 Exam Date Sheet 2024
शैक्षणिक सत्र2021-2024
नोटिस तिथि28 Feb 2024
Theory परीक्षा शुरू तिथि18 March 2024
Theory परीक्षा अंतिम तिथि.. March 2024
Practical परीक्षा कार्यक्रमयहाँ देखें
Admit Card (प्रवेश पत्र)
यहाँ देखें
वेबसाइटhttps://lnmu.ac.in/

How to Download LNMU Part-III Exam Routine 2024?

LNMU Part-III Exam Routine 2024 Session 2021-24 विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://lnmu.ac.in/ पर जारी किया गया है |. भाग-III कार्यक्रम डाउनलोड करने की प्रक्रिया और नीचे क्रमानुसार बताया गया है| 

  • वेबसाइट https://lnmu.ac.in/ पर जाएं
  • होम पेज खोलें व नीचे पेज स्कूल करें
  • दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले

LNMU Part-III Exam Program 2024 Session 2021-24

ग्रेजुएशन पार्ट 3 परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक के सभी ऑनर्स (Hons.) व जनरल (General) विषयों को छ:ग्रुप (A,B,C,D,E,F) में बांटा गया है:-

ग्रुप का नामविषयों का नाम
1. ग्रुप-APhysics, Home Science, Anthropology, R.Economics
2. ग्रुप-BAIH&C, Botany, History, Urdu
3. ग्रुप-CCommerce, L.S.W., Maithili, Music, Zoology
4. ग्रुप-DChemistry, Hindi, Psychology, Dramatics
5. ग्रुप-EEconomics, Home Science, Mathematics, Sociology
6. ग्रुप-FEnglish, Geography, Persian, Philosophy, Sanskrit

LNMU Part-III Time Table 2021-24

यहां हमने अनुमानित परीक्षा कार्यक्रम अपडेट किया है, जैसे ही विश्वविद्यालय द्वारा ऑफिशियल परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा, हम यहां अपडेट करेंगे।

परीक्षा की तिथिप्रथम पाली

10:00 AM to 01:00 PM

द्वितीय पाली

02:00 PM to 05:00 PM

18 मार्च 2024ग्रुप-A पेपर-Vग्रुप-B पेपर-V, Sociology(Gen) Commerce(Gen)Paper-VII
19 मार्च 2024ग्रुप-C पेपर-Vग्रुप-D पेपर-V, History(Gen), Zoology(Gen)
20 मार्च 2024ग्रुप-E पेपर-Vग्रुप-F पेपर-V, Home Science (Gen), Physics(Gen)
16 मार्च 2024ग्रुप-A पेपर-VIग्रुप-B पेपर-VI, Dramatic(Gen), Commerce(Gen)Paper-VIII
17 मार्च 2024ग्रुप-C पेपर-VIग्रुप-D पेपर-VI, Psychology(Gen)
18 मार्च 2024ग्रुप-E पेपर-VIग्रुप-F पेपर-VI, Economics(Gen)
19 मार्च 2024ग्रुप-A पेपर-VIIग्रुप-B पेपर-VII, Botany(Gen)
20 मार्च 2024ग्रुप-C पेपर-VIIग्रुप-D पेपर-VII, All Language & Literature (Gen), English, Hindi, Maithili, Persian, Sanskrit, Urdu
22 मार्च 2024ग्रुप-E पेपर-VIIग्रुप-F पेपर-VII, Chemistry(Gen), Political Science(Gen)
23 मार्च 2024ग्रुप-A पेपर-VIIIग्रुप-B पेपर-VIII, AIH&C(Gen), Math(Gen)
24 मार्च 2024ग्रुप-C पेपर-VIIIग्रुप-D पेपर-VIII, Music(Gen)
25 मार्च 2024ग्रुप-E पेपर-VIIIग्रुप-F पेपर-VIII, R.Economics (Gen)
26 मार्च 2024GES Hons ग्रुप-A,B,C (Sc.&Com), Philosophy (Gen)GES Hons ग्रुप-D,E,F (Sci.&Com), All Pass Course, Gography(Gen)
27 मार्च 2024GES ग्रुप-A,B (Arts), LSW (Gen). GES ग्रुप-C,D (Arts), Anthropology (Gen), Commerce (Gen), Paper-IX
29 मार्च 2024GES ग्रुप-E,F. (Arts) & All Pass Course

कुल मिलाकर इस पेज पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा  ग्रेजुएशन पार्ट 3 परीक्षा प्रोग्राम 2021-24 के बारे में बताया गया है |. उम्मीद करता हूं दी गई जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी होगी |. मिथिला विश्वविद्यालय संबंधी आगे के लेटेस्ट अपडेट के लिए लगातार हमारे संपर्क में रहें |. बाकी दी गई जानकारी को लेकर आपका क्या राय है प्रतिक्रिया कमेंट द्वारा बता सकते हैं |. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *